भाविपा मुख्य शाखा ने पंजाब प्रान्त के स्वयं सेवकों का किया गया स्वागत
कुम्भ से वापस आने पर मानिकपुर मोड़ पर ह्या भव्य स्वागत

भाविपा मुख्य शाखा ने पंजाब प्रांत के स्वयं सेवकों का किया स्वागत
संवाददाता विवेक तिवारी
इटावा। भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय संगठन सचिव श्री विक्रान्त खण्डेलवाल के दिशा निर्देशन पर मुख्य शाखा इटावा ने कुम्भ स्नान करने के पश्चात वापस लौटते हुए पंजाब प्रान्त के स्वयं सेवकों का इटावा में स्वागत किया और उन्हें दोपहर का भोजन संजय मिश्रा प्रान्तीय महासचिव पांचाल प्रान्त के सहयोग से प्रदान किया गया।
इटावा नगर में प्रवेश करने पर मानिकपुर मोड़ स्थित बाबा ढ़ावा पर बस में सवार परिवार प्रबोधन पंजाब प्रान्त के सदस्यों का विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा, इन्द्र नारायण पाण्डेय शाखा अध्यक्ष और अत्रि दीक्षित पूर्व सचिव व प्रांतीय मंत्री संस्कार भारती ने स्वागत किया और उन्हें दोपहर के भोजन के पैकेट प्रदान किए। सभी अतिथियों ने परिषद् के प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।