संवाददाता विकास त्रिपाठी
इटावा मे पुलिस की बड़ी कार्यवाही 54 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत ₹10 लाख)
55 खाली क्रेट
शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 डीसीएम वाहन (अनुमानित कीमत ₹25 लाख)
कुल बरामदगी का अनुमानित मूल्य ₹35 लाख
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में की गई।
अभियान को सफल बनाने में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना जसवंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने भूमिका निभाई।
गिरफ्तारी की घटनाः
संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फुलरई गांव के पास एक डीसीएम वाहन में अवैध शराब छुपाई गई है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को चेक किया, जिसमें 54 पेटी शराब छुपाई गई थी।
पुलिस पूछताछ में खुलासा:
तस्करों ने बताया कि यह शराब बुलंदशहर से कानपुर ले जाई जा रही थी। डीसीएम के इंजन और चेसिस नंबर फर्जी पाए गए। तस्करों ने यह भी कबूला कि फर्जी दस्तावेज बनाकर शराब का अवैध परिवहन किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जाहिद अली (उम्र 35 वर्ष) – निवासी उदयीपुर, थाना असपुर देव सरा, जनपद प्रतापगढ़
2. अविनाश प्रताप (उम्र 38 वर्ष) – निवासी बागवाला, जनपद एटा
3. जितेंद्र उर्फ जीतू (उम्र 36 वर्ष) – निवासी नगला पोता, जनपद एटा
1. 54 पेटी अंग्रेजी शराब (500 लीटर):
349 बोतल (750 ML) – 30 पेटी
24 पेटी – प्रत्येक में 48 क्वार्टर (180 ML)
2. 55 खाली क्रेट
3. 1 डीसीएम वाहन (UP14 JT4511)
पंजीकृत अभियोग:
मु.अ.सं. 04/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS व धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत थाना जसवंतनगर में मामला दर्ज किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹15,000 का पुरस्कार प्रदान किया
एसओजी/सर्विलांस टीम: निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद शर्मा, उपनिरीक्षक नागेंद्र चौधरी व अन्य सदस्य।
थाना जसवंतनगर टीम: निरीक्षक रामसहाय सिंह, निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक रामदास सिंह, उपनिरीक्षक ललित किशोर चतुर्वेदी और अन्य।