अवैध जुए के अड्डे का पुलिस ने किया भंडा फोड़ देर रात्रि हुई बड़ी कार्यवाही
जुआ खेल रहे 15 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध जुए के अड्डे का किया भंडाफोड़ देर रात्रि हुई बड़ी कार्यवाही
अवैध जुए के अड्डे पर पुलिस ने किया भंडा फोड़ देर रात्रि को हुई बड़ी कार्यवाही
15 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
इटावा-थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से जुआं खेल रहे 15 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही की गयी
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम एवं जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे रात्रि को क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शास्त्री चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि जर्मन मील के पीछे विनायक नगर रानीबाग में महेन्द्र राजपूत की बंद पड़ी बेकरी के अन्दर काफी लोग जुआं खेल रहे है । सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 15 व्यक्तियों को बेकरी के अन्दर से सुबह गिरफ्तार किया गया ।
बरादमगीः- (कुल अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये)2,76,400/- रुपये नकद
1 तमंचा 315 बोर
5 जिन्दा कारतूस 315 बोर
52 पत्ते ताश 5 मोटर साइकिल (एमवी एक्ट के तहत सीज)2 स्कूटी(एमवी एक्ट के तहत सीज) 15 मोबाइल
अभियुक्तो महेन्द्र राजपूत ,राहुल कश्यप ,अनमोल पोरवाल,मो0 हुसैन,अर्जुन गुप्ता, महेन्द्र प्रताप सिंह,मंजेश दोहरे , अमित तिवारी , जय सिंह चौहान ,रवि यादव ,आकाश राजपूत ,मो0 रिजवान ,मो0 सनी ,कुलदीप राठौर , गोरेलाल वर्मा गिरफ्तार किये गये।
क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा, उ नि नागेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस, का आलोक, का आनन्द कुमार ।निरीक्षक विक्रम सिंह प्रभारी थाना कोतवाली, उ नि सोमवीर सिंह, उ नि सौरभ सिंह, का संजीत कुमार, का अमर प्रताप, का चालक धर्मेन्द्र सिंह, का अजय कुमार, का योगेश, का शिव कुमार, का देवानन्द, का आलोक ।निरी संजय सिंह पीआरओ एसएसपी उ नि यशोदा रानी, का कृष्ण कुमार, का मोतीलाल, का अंकित, का अभय शुक्ला, का अमन चौधरी, का शैलेन्द्र यादव, का राहुल प्रजापति, का शिवा तिवारी, का सोनू द्वारा कार्यवाही की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 15,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया ।