उन्नाव जिला जेल का डीएम ने देर रात्रि मे किया निरीक्षण
बैरक मे विशेष चेकिंग बंदियों की समस्याओं पर किया फोकस
उन्नाव जिला संवाददाता के डी बाजपेयी
उन्नाव। जिला जेल में सोमवार रात डीएम गौरांग राठी ने अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल की बैरकों की सघन जांच की गई, खासतौर पर हार्ड क्रिमिनल बैरकों पर विशेष ध्यान दिया गया। डीएम ने सुनिश्चित किया कि जेल में कोई भी अवैध सामान या असुरक्षित वस्तुएं न पाई जाएं। डीएम ने जेल में बंदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कैदियों से बातचीत कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति और चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि बंदियों को सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और स्वास्थ्य निगरानी नियमित रूप से हो। निरीक्षण के दौरान डीएम गौरांग राठी ने उन बंदियों से बात की जो आर्थिक अभाव के कारण जमानत नहीं करवा पा रहे थे। उन्होंने जेल प्रशासन को ऐसे मामलों को प्राथमिकता से निपटाने और बंदियों को कानूनी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जेल की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का भी आकलन किया गया। डीएम ने जेल अधीक्षक पंकज सिंह और एसपी दीपक भूकर के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेल में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। जेल में एक हजार से अधिक बंदियों की उपस्थिति को देखते हुए, डीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए कि ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से किए जाएं। उनका उद्देश्य जेल की स्थिति को बेहतर बनाए रखना और बंदियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।