क्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

साइबर फ्रॉड करने वाली गैंग का पर्दाफास

6अभियुक्तों को किया गिरफ्तार इटावा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

संवाददाता अभिनन्दन जैन

मिली पुलिस द्वारा 01 करोड़ रुपयों की सामग्री/वाहन की बरामदगी. की गयी

साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश; 06 अभियुक्त गिरफ्तारलगभग 50 लाख रूपये की ठगी कर कर चुके थेआम जनमानस को मनरेगा तथा इन्सोरेन्स/पीडल्बूडी में काम दिलाने का झाँसा देकर उनके बैंक में एकाउन्ट खुलवाकर उनके एटीएम, पासबुक, चैक तथा सिमकार्ड का प्रयोग कर साइबर फ्रॉड करने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप,सिमकार्ड, आईपैड, फर्जी आधार कार्ड, बैंक चैकबुक एवं 03 कार बरामद की गयी

I4C (इन्डियन साइबरक्राइम कॉर्डिनेशन सेन्टर) द्वारा सम्पूर्ण भारत मे साइबर अपराध करने वाले अभियुक्तों का डाटा लखनऊ साइबर मुख्यालय को दिया जाता है जिसके माध्यम से जनपद इटावा मे STR (SUSPECIOUS TRANSATION RECORD) से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं साइबर फ्रॉड के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के पर्दाफाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना साइबर इटावा एवं थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत कल्ला बाग पर भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि गिरोह बनाकर साइबर ठगी करने वाले व्यक्ति अकबरपुर बाईपास के पास खड़े हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर 06 व्यक्तियों को अकबरपुर बाईपास के पास से कुल 03 कार (01 कार वैन्यू, 01 कार नेक्सॉन तथा 01 होण्डा सिटी कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी ) सहित गिरफ्तार किया गया

पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उन सभी के कब्जे से कुल 06 मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी, 04 मोबाइल आईफोन, 02 लैपटॉप, 02 एप्पल आईपैड, 02 पैन ड्राइव, 04 एटीएम कार्ड, 05 फर्जी आधार कार्ड, 03 चैक बुक (एक्सिस बैंक ), 02 सिम कार्ड (एयटेल कम्पनी) के बरामद किये गये उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग हम लोग मिलकर जनता के लोगों को मनरेगा, इन्शोरेन्स तथा पीडब्लूडी में काम का प्रलोभन देकर उनके बैंक में खाते खुलवा देते हैं तथा उनके खाते में लिंक मोबाइल नम्बर तथा बैंक की चैकबुक एवं एटीएम कार्ड को ले लेते हैं जिससे हम बैंक खातों में लिंक मोबाइल नम्बर से यूपीआई आईडी जनरेट करके टेलीग्राम पर बने एक ग्रुप में उस यूपीआई आईडी को भेज देते हैं और उस आईडी में जो साइबर फ्रॉड का पैसा आता है उसे एटीएम से निकालकर अपने साथियों के खातों में जमा कर देते हैं और BINANCE, BYBIT, WAJIR X, COCOIN APP के माध्यम से वालेट बनाकर एक USDT ( UNITED STATES DOLLER TETHER) बनाकर एक USDT लगभग 86/87 रूपये में खरीदकर उसे 105 रूपये में बेच देते हैं जिससे हमें प्रत्येक USDT पर लगभग 18 रूपये का लाभ हो जाता है और एक एकाउन्ट से एक दो दिन में ही लगभग 03-04 लाख रूपये के USDT बेचकर अच्छा लाभ कमा लेते हैं ।इस प्रकार हम लोगों ने मिलकर 01 वर्ष से 50 लाख के USDT बेचकर लगभग 15 लाख रूपयों का लाभ प्राप्त किया है उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 116/2024 धारा 319(2)/318(4)/336(3)/338/340(2)/3(5) बीएनएस व धारा 66C/66D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामद तीनों कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।पुलिस टीमः- प्रथम टीम थानाध्यक्ष समित चौधरी थाना बसरेहर, उ0नि0 अनीश अहमद, उ0नि0 सौरभ राणा, उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह, हे0का0 संदीप कुमार,का0ऑ0 अभय, का0 मोहित, का0 चालक राहुल, का0 धर्मवीर, का0 आकाश पवार द्वितीय टीम निरी0 रणबहादुर सिंह प्रभारी थाना साइबर इटावा, का0 बृजेश गोला, का0 संदीप

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!