साइबर फ्रॉड करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
साइबर फ्रॉड करने वालों पर पुलिस का कसा सिकंजा
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-साइबर फ्रॉड करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आम जनमानस को सस्ते ब्याज पर लोन दिलवाने एवं उन्हें नौकरी दिलाने का झाँसा देकर उनके बैंक में एकाउन्ट खुलवाकर उनके एटीएम, पासबुक, चैक तथा सिमकार्ड का प्रयोग कर साइबर फ्रॉड करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल, आधार कार्ड, बैंक चैकबुक, एटीएम कार्ड किये गये
I,4,C (इन्डियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेन्टर) द्वारा सम्पूर्ण भारत मे साइबर अपराध करने वाले अभियुक्तों का डाटा सभी राज्यों की राजधानी को उपलब्ध कराया जाता है । जिसके माध्यम से जनपद इटावा में STR (SUSPICIOUS TRANSACTION RECORD) से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं साइबर फ्रॉड के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के पर्दाफाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना साइबर क्राइम इटावा एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत विजयनगर चौराहे पर भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि मु0अ0सं0 359/2024 में वांछित अभियुक्त तुलसी अड्डा की तरफ से कोकपुरा जाने वाले सर्विस रोड पर खड़ा है । सूचना पर तत्काल थाना फ्रेंण्डस कालोनी पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 01 व्यक्ति को तुलसी अड्डा की ओर से कोकपुरा जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 22.12.2024 को 04 अभियुक्त हर्ष उर्फ नागेन्द्र सिंह पुत्र संजय पाल, पाल रोहन प्रदीप पुत्र प्रदीप पाल, इमरान खान पुत्र शराफत खान, अनुराग यादव पुत्र नेत्रपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो कब्जे से 01 मोबाइल, 03 आधार कार्ड, 04 डेबिड कार्ड(भिन्न-भिन्न बैंक), 03 चैक बुक(भिन्न-भिन्न बैंक), बरामद किये गये उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथियों के साथ मिलकर आम जनमानस को बैंक से सस्ते ब्याज पर लोन दिलवाने एवं सूक्ष्म/लघु/मध्यम उद्योगों में रजिस्ट्रेशन करवाकर रोजगार दिलवाने के नाम पर खाता खुलवा लेते हैं, उनके नाम पर इन खातों से लिंक मोबाइल सिम कार्ड भी निकलवा लेते हैं और बैंकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी खातों की किट (चैकबुक/पासबुक/एटीएम कार्ड) के यूजर आईडी पासवर्ड व बैंक में लगे सिम कार्ड को उनसे लेकर टेलीग्राम एप्प पर बने ग्रुप E-PAY, ZED-PAY पर खातों की सम्पूर्ण जानकारी भेज देते हैं जिसके उपरान्त उन खातों में साइबर फ्रॉड का रूपया आता है उसका लाभ इन दोनों एप्प के संचालक लेते हैं जिस पर हमें कमीशन रूप में एक खाता उपलब्ध कराने का 70,000/- से 1,00,000/- रूपये तक मिलते हैं । इसके अतिरिक्त एक से डेढ़ प्रतिशत रूपये कम्पनी के द्वारा भी हमें लाभ के रूप में दिया जाता है ।