पुलिस ने अनेक असलाह सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
इटावा पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध असलाह पकड़े
अवैध असलहा सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा – पुलिस की बड़ी सफलता मिली अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये 01 अभियुक्त को भारी मात्रा में अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया कब्जे से कुल 02 देशी पिस्टल 0.32 बोर, 02 तमन्चा 315 बोर, 01 अधिया 12 बोर, 16 जिन्दा कारतूस 0.32 बोर, 32 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 12 जिन्दा कारतूस 7.62*25 बोर का बरामद किया गया
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गयी
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे की रात्रि को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्रान्तर्गत मण्डी पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 01 व्यक्ति तुलसी अड्डा की ओर से कोकपुरा की ओर जा रहा है जिसके पास अवैध असलाह व कारतूस भी हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 01 व्यक्ति को कोकपुरा जाने वाले रोड पर बने कवाड़ के गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया ।