संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-थाना वैदपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली गैंगस्टर एक्ट में वाँछित 01 हिस्ट्रीशीटर (HS NO- 27A) इनामिया ( 10,000/- रूपये) अभियुक्त को द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया
कब्जे से 01 तमन्चा, 04 जिन्दा कारतूस, 04 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 मोटर साइकिल (जनपद मैनपुरी से चोरी ) बरामद की गयी
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हिस्ट्रीशीटर/इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय कारागार महोला रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान ग्राम महोला की ओर से 01 मोटर साइकिल आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुये खेड़ा नहर पुल की तरफ भागने लगा जिस पर जरिये दूरभाष द्वितीय थाना मोबाइल को अवगत कराया गया ।
मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा दोनों ओर से स्वयं को पुलिस टीमों से घिरता देखकर पुलिस टीम पर 03 राउन्ड फायर किये गये जिसकी 01 गोली थानाध्यक्ष वैदपुरा की बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी एवं 01 गोली उ0नि0 सुबोध सहाय के बांये हाथ में लगी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो *01 गोली अभियुक्त पवन कुमार यादव उर्फ बन्टी के बांये पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में महोला रोड रेलवे ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पवन कुमार यादव उर्फ बन्टी की गिरफ्तारी हेतु मु0अ0सं0 84/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में 10,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस बरामद किये गये तथा बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल मैंने जनपद मैनपुरी से चोरी की है ।
टीम उ0नि0 विपिन कुमार थानाध्यक्ष वैदपुरा, उ0नि0 सुबोध सहाय, उ0नि0 अरूण कुमार, हे0का0 आविद खाँ, का0 जॉनी कुमार, का0 अनुज कुमार, का0 चिन्टू धामा, का0 उमेश कटारा द्वारा कार्यवाही की गई