पूर्व कुलपति को विश्व विद्यालय परिवार ने भावभीनी दी विदाई
सैफई मेडिकल के कुलपति डॉ प्रभात कुमार का कार्यकाल हुआ पूर्ण को दी गयी विदाई
इटावा संवाददाता अभिनन्दन जैन
सैफई( इटावा )-उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति डॉ प्रभात कुमार सिंह के कार्यकाल पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय द्वारा शानदार विदाई दी गयी। विदाई कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के आॅडिटोरिम में किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी कार्मिकों तथा स्टूडेन्ट्स ने मिलकर अपने पूर्व कुलपति को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में कुलपति प्रो डॉ पीके जैन ने कहा कि पूर्व कुलपति प्रो (डॉ) प्रभात कुमार सिहं के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने उपलब्धियां से भरे तीन साल के स्वर्णिम काल को पूरा किया आगे हम सभी उनके पद चिन्हों पर चलकर पूरी प्रतिबद्धता तथा निष्ठा से विश्वविद्यालय को और उॅचाईयों पर ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन 3 सालों में कई अधूरे काम पूरे हुए जिसमें इमर्जेंसी व ट्रॉमा सर्विसेज के अलावा पेशेंट केयर सेवा बेहतर हुहै। उन्होंने कहा कि पूर्व कुलपति अनंत ऊर्जा के स्रोत के साथ बडे निर्णयों के लिए जाने जायेंगे।
कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रमाकांत ने कहा कि मेरा और सर का 25 साल पुराना साथ है, उन्होंने 03 साल में इतने कार्य किए जो पिछले 15 साल में नहीं हुए, जिसमें मेडिकल रिसर्च यूनिट (एमआरयू) को वर्तमान में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का श्रेय सर को जाता है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के शोध कार्यों की गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुआ है ।
कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में पिछले तीन वर्षों में पूर्व कुलपति के निर्देशन में लगातार प्रशासनिक सुधार हुए हैं। सभी अर्ह कर्मिकों को पदोन्नति व अन्य सेवा लाभ जो २०१६ से नहीं मिल सके थे, दिए गए हैं । अनुशासन बनाये रखने के उद्देश्य से कुछ कठोर निर्णय भी लिए गए हैं जिसमे दोषियों को परिनिंदा से लेकर सेवा समाप्ति तक के निर्णय सम्मिलित हैं । आगे भी ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने कहा की इस तीन साल के स्वर्णिम प्रभात काल में हम सभी ने सर के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखा है। आशा करते हैं आगे भी सर का मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा। संकायध्यक्ष डा आदेश कुमार ने पूर्व कुलपति को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया।
तीन साल का कार्यकाल उपलब्धियां भरा स्वर्णिम प्रभात काल
सुपर स्पेशलिटी 500 बेड चिकित्सालय का शुभारंभ, सुपर स्पेशलिटी के जरूरी 11 विभागों का संचालन शुरू, मानव संपदा पोर्टल, एचआईएमएस सॉफ्टवेयर का संचालन, एनएबीएल एक्रीडियशन आईएसओ सर्टिफिकेशन, नेक ग्रेडिंग प्राप्त करने हेतु कार्यवाही, एनआईआरएएफ रैंकिंग, रिसर्च सेल, पीएचडी सेल, मीडिया सेल का गठन, 205 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉलेशन, फैकल्टी एवं नॉन फैकेल्टी के विभिन्न पदों की भर्ती, पदोन्नति, एमएसीपी का कार्य, चिकित्सा के विभिन्न पाठ्यक्रम में सीटों की बढ़ोतरी, विश्वविद्यालय को सुचारू रूप से चलने के लिए नियमावली बनाई गई, न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग लैब, अलग-अलग फैकल्टी के शोध को बढ़ावा मिला व भारत सरकार द्वारा नवाचार के लिए 35 पेटेंट व 13 एमओयू हस्ताक्षर किए गए।
पूर्व कुलपति प्रो0 (डॉ) प्रभात कुमार सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वह विश्वविद्यालय में अपने तीन वर्ष के कार्यकाल से बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जब वह यहां आये थे तब काफी सारी चुनौतियां थीं। सभी के सहयोग व प्रयास से विश्वविद्यालय आज हर क्षेत्र जिसमें शिक्षा, शोध तथा पेसेंट केयर है सभी में बेहतर कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए भी मैं कहूंगा आप सभी अपनी सकारात्मक और नवाचार विचारों से अस्पताल प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहें। एक अच्छे चिकित्सक के साथ एक अच्छे इंसान भी बने और अपनी बहुमुखी क्षमताओं को निखारें। कार्यक्रम में सभी संकायाध्यक्षों, फैकल्टी मेम्बरस् कर्मचारी संघ अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार और अनुभव साझा किए। मेडिकल छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अंत में खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष प्रो डॉ नरेश पाल सिंह सभी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सोनिया विश्वकर्मा एमबीबीएस स्टूडेंट प्रणय तिवारी ने किया। कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष डॉ अतुल, डॉ कमला पाठक, डॉ जितेंद्र मथुरिया प्रोफेसर बीजू बीजू व संकाय सदस्य, विश्वविद्यालय के स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे ।।