टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

माटीकला कारीगरो को मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया सम्मानित

कन्हैया लाल को मिला 15 हजार का purusv

संवाददाता आगरा धर्मवीर प्रजापति

आगरा। सेंट जॉन्स चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस में आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में माटी कला कारीगरों का सम्मान किया गया। उप्र सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कारीगरों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की धनराशि प्रदान की।खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के मंच पर उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड ने मंडल स्तरीय माटी कला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दीप प्रवज्जलित कर किया। धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मिट्टी में सभी धातु पायी जाती हैं। मिट्टी के बर्तन उपयोग में लेने से ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। हम अपनी पुरानी संस्कृति को भूलते जा रहे है। माटी कला बोर्ड कारीगरों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण देता है। इसे रोजगार का साधन बना कर लाभ उठाया जा सकता है।मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने की खादी की खरीदारीप्रदर्शनी में पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रदर्शनी में लगी स्टॉल्स से खादी की खरीदारी की। उन्होंने आयोजन की तारीफ की। कहा कि इस तरह के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा मिलता है। उनकी कला में भी निखार आता है। स्वरोजगार के रास्ते खुलते हैं।प्रदर्शनी में तीन सदस्यीय कमेटी ने विजेता कारीगरों का चयन किया। 15 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार आगरा के कन्हैया लाल को मिला, 12 हजार का द्वितीय पुरस्कार मैनपुरी के राजेंद्र कुमार को मिला। 10 हजार का तृतीय पुरस्कार मथुरा के मुकेश कुमार को मिला। इसके अलावा मंच पर ताराचंद, बलवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रकाश, रामवेश, अनिल कुमार, ओमप्रकाश, गिरिराज, गौरी शंकर, रामपाल और मुनीश कुमार को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर एकता जैन, ओपी चक, अनीता गुप्ता, धीरज सक्सेना, अनिल अग्रवाल, रमेश चंद्र, विमल आगरावाला, दिलीप, अनुज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!