जसवंतनगर पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
अलग अलग घटनाओ मे है दोनों आरोपी
जसवंतनगर पुलिस ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
अलग अलग घटनाओ मे है शामिल इटावा: जसवंतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार किया है। एक घटना मे आरोपी ने राजस्थान से आए एक ट्रक ड्राइवर का मोबाइल फोन चुरा लिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है
दिनांक 07 दिसंबर, 2024 को राजस्थान के अलवर से आए एक ट्रक ड्राइवर अकशद खान ने थाना जसवंतनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 दिसंबर की रात को धोलपुर खेड़ा के पास से अज्ञात चोरों ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और एक मुकदमा दर्ज कियावही दूसरी घटना चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर को पकड़ा जिस पर चेकिंग करने से एक अवैध हथियार व एक मोटर साईकिल हुई बरामद जसवंतनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाईपुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए। 8 दिसंबर को पुलिस ने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।पकड़ा गया आरोपीपुलिस ने आरोपी की पहचान अवनीश कुमार पुत्र अवधेश गिहार निवासी गिहार कालोनी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद के रूप में की है। दूसरा आरोपी की पहचान अनुज कुमार पुत्र विश्राम सिंह निवासी तौरेका करहल जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
* 1 मोबाइल फोन (वीवो कंपनी का)
* 1 मोटरसाइकिल (अपाचे)
यह कार्रवाई इटावा पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का एक उदाहरण है।