डीएम ने बैठक मे जानकारी दी 3232.00 करोड़ रूपये का ऋण वितरण होगा 2025-26 मे
वित्त वर्ष 2025-26 मे बेंको के द्वारा किया जायेगा3232.00करोड़ का ऋण वितरण
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में जिला अधिकारी अवनीश राय व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण जमानुपात, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, माटीकला, वार्षिक ऋण योजना, स्वयं सहायता समहू, पीएम स्वानिधि आदि योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सभी बैंक सरकारी योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण वितरित करें। जिला अधिकारी ने जनपद में निम्न ऋण-जमानुपात को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की और बैंकों को हिदायत दी कि प्रत्येक बैंक का ऋण-जमानुपात किसी भी दशा में 50% से कम विलकुल न हो और ऋण जमानुपात को 50% तक के स्तर तक ले जाने के लिए वह लीड बैंक मैनजर के माध्यम के कार्ययोजना प्रस्तुत करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वह अभियान चलाकर किसानों, विशेषरूप से प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों जिनको अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाया हैं उनको किसान क्रेडिट कार्ड फसलोत्पादन, पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए जारी किए जाएं।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा तैयार किये गए इटावा जनपद की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना- पीएलपी 2025-26 का विमोचन जिला अधिकारी अवनीश राय व अजय कुमार गौतम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। जिला अधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में कुल रुपए 3232.00 करोड़ की बैंक ऋण संभाव्यता का आलकन नाबार्ड द्वारा किया गया है जो वर्तमान वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित वित्तीय लक्ष्यों की तुलना में 34.65 प्रतिशत अधिक है। इससे जनपद की न केवल वित्तीय जरूरतें पूरी होंगी वल्कि जनपद के ऋण जमानुपात में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
अरुण कुमार जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि पीएलपी बनाते समय भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशानिर्देशों के साथ-साथ राज्य तथा केंद्र सरकार की योजनाओं तथा जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय तौर पर तैयार किए गए रोडमैप के प्रमुख तत्वों का विशेष ध्यान रखा गया है।
अग्रणी जिला प्रबंधक मयूर थेले ने नाबार्ड द्वारा किये गए ऋण-आकलन के अनुसार ही जनपद की ऋण योजना तैयार करने की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के प्रतिनिधि संदीप मिश्र, बैंकों के प्रतिनिधि, उपायुक्त उद्योग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।