अपहरण की झूठी सूचना देने वाले तीन गिरफ्तार
आपसी रंजीश मे पुलिस को किया गुमराह पुलिस ने डाला जेल मे
अपहरण की झूठी सूचना देने वाले 03अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तारइ
टावा जनपद के थाना उसराहार पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
8 दिसम्बर को प्रार्थी साहिल उर्फ राहुल पुत्र अतिराम सिंह निवासी मंगूपुर थाना भरथना जनपद इटावा एवं उसके भाई सलिल पुत्र अतिराम के द्वारा थाना चौबिया पर सूचना दी गई कि उसके भतीजे गुलाब सिंह पुत्र शोभाराम उम्र लगभग 40 वर्ष का मेरे साडू सतीश पुत्र सुरेश निवासी नगला बांदा थाना उसराहार जनपद इटावा के द्वारा अपहरण कर लिया गया है ।सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष ऊसराहार द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो जाँच में पाया गया कि साहिल उर्फ राहुल व सतीश पुत्र सुरेश आपस में सगे साडू है तथा दोनों का आपस में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा किया गया और साहिल उर्फ राहुल ने शराब के नशे में होने के कारण अपने साढू के विरुद्ध अपने भतीजे के अपहरण की झूठी सूचना दी गयी । गुलाब सिंह पुत्र शोभाराम अपने घर पर पहुंच गया था जांच में अपहरण की सूचना असत्य पायी गयी जिसके सम्बन्ध में साहिल उर्फ राहुल (2) सलिल कुमार पुत्र अतिराम सिंह (3) गुलाब सिंह पुत्र शोभाराम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैगिरफ्तार अभियुक्त1. साहिल उर्फ राहुल पुत्र अतिराम सिंह निवासी मंगूपुर थाना भरथना जनपद इटावा ।2. सलिल पुत्र अतिराम सिंह निवासी मंगूपुर थाना भरथना जनपद इटावा ।3. गुलाब सिंह पुत्र शोभाराम निवासी मंगूपुर थाना भरथना जनपद इटावा ।पुलिस टीम उ0नि0 श्री मंसूर अहमद थानाध्यक्ष ऊसराहार मय टीम ।