सम्पूर्ण समाधान दिवस फरियादियों की 7 शिकायत हुई दर्ज
निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को दिए आदेश
संपूर्ण समाधान दिवस: फरियादियों की 7 शिकायतें दर्ज, निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश
संवाददाता मेघ सिंह वर्मा
इटावा /जसवंतनगर: मॉडल तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने की। इस दौरान सात फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से अधिकांश राजस्व विभाग से संबंधित थीं।
ग्राम लोकपुर निवासी श्याम चरण ने शिकायत की कि उनके खेत के पड़ोसी किसान ने उनके खेत की मेड काट कर अपने खेतों में मिला ली है, मदद की गुहार लगाई है। इसके अलावा ग्राम नगला बेनी साल निवासी हरी बाबू और ग्राम गौबेपुरा निवासी रजनीश ने अपने अपने गांव में दबंगों द्वारा चकरोड पर किए गए अतिक्रमण की शिकायतें कर अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की। इन्ही तरह अन्य शिकायतें भी दर्ज की गईं। मगर मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका।
सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसील के उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को देकर निर्देश दिया है कि वे शिकायतों के स्थान पर जाकर समयानुसार व निष्पक्ष निस्तारण जल्द से जल्द करें। तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार स्नेहा सचान और अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।