समिति पर आयी खाद तो उमड़ पड़ी किसानो की भीड़
छुट्टी के दिन भी सचिव ने वितरण कराई खाद
समिति परआई खाद तो उमड़ पड़ी किसानों की भीड़*
संवाददाता मेघ सिंह वर्मा
“छुट्टी के दिन भी सचिव ने किया खाद वितरण”*
इटावा /जसवन्त नगर।आखिरकार प्रशासन ने किसानों की सुध ली। डीएपी खाद संकट को देखते हुए खादभेज दी गई।खाद संकट के बीच शुक्रवार को लगभग क्षेत्र की सभी समितियो पर डीएपी खाद आई तो किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी और समितियों पर पहुंचे। शुक्रवार को सरकारी अवकाश होने के भी सराय भूपत कटखेड़ा पर खाद का वितरण किया गया और आने वाले दिनों में और सप्लाई आने के बाद वितरण का दावा किया जा रहा है।
सराय भूपत कटखेड़ा गाँव में स्थित समिति पर सुबह से ही भीड़ एकत्रित हो गई। क्योंकि इधर कई दिनों से किसान खाद के लिए भटक रहे थे। भीड़ अधिक होने के कारण वितरण में समस्या आने लगी। सचिव प्रियंका यादव समिति पर पहुँचे हर किसान को उपलब्धता के आधार पर खाद की बोरी दी यदि खाद बचती है तो फिर उसे बाद में किसानों को दी जाएगी सचिव किसानों से कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाओ कि किसानों को कोई परेशानी न हो किसी को शिकायत का अवसर न मिले। इस समिति से जुड़े हुए सभी अन्नदाताओं को उनके अनुसार खाद वितरण हो जाये।