पुलिस ने दो समर 12बंडल बिजली तार सहित 4 चोरो को किया गिरफ्तार
चार शातिर चोर पुलिस ने पकड़े
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये पुलिस द्वारा 04 चोरों को गिरफ्तार किया गया कब्जे से चोरी की गयी 02 समर सेबिल (पम्प), 12 बन्डल बिजली का तार (चोरी किया हुआ) एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की गयी
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना बकेवर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी
वादी लल्लन सिंह पुत्र गयाप्रसाद निवासी महेवा थाना बकेवर द्वारा थाना बकेवर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि उसके खेत पर लगे ट्यूबेल की समर सेबिल अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चोरी कर ली गयी है । सूचना पर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 356/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया
वादी राहुल शुक्ला पुत्र प्रवेश कुमार शुक्ला निवासी नेहर कोठी के सामने मन्दिर महेवा थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि वादी के प्लाट से अज्ञात चोरों द्वारा समर सेबिल चोरी कर ली गयी है । सूचना पर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 357/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
इसी के क्रम में वीरेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी कि विद्युत उपकेन्द्र भरथना से चकरनगर जाने वाली लाइन में अज्ञात चोरों द्वारा बिजली के तार चोरी कर लिये हैं जिससे वह लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है । सूचना पर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 358/2024 धारा 303(2)/324(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया है
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना बकेवर पुलिस द्वारा खितौरा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान 01 पिकअप आती दिखायी दी जिसे रूकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा पिकअप लेकर भागने का प्रयास किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 01 पिकअप को कुल 04 व्यक्तियों सहित खितौरा तिराहे से पुलिस टीम निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर, उ0नि0 अलख निरंजन, उ0नि0 किशनपाल सिंह, हे0का0 संजीव कुमार, का0 अनिल कुमार, का0 सोनप्रकाश, का0 दुर्वेश कुमार, का0 चालक विभोर अवस्थी ने गिरफ्तार किया