Uncategorized

पुलिस मुठभेड़ मे तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

थानाध्यक्ष वैदपुरा व दो लुटेरे हुए घायल

पुलिस मुठभेड़ मे तीन शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार

संवाददाता अभिनन्दन जैन

इटावा- पुलिस द्वारा लूट की योजना बना रहे 02 इनामिया वाँछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 03 शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया
कब्जे से 03 अवैध तंमचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 अपाचे मोटर साइकिल तथा 01 स्प्लेण्डर मोटर साइकिल की बरामद की गयी
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में थाना वैदपुरा एवं थाना चौबिया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की कार्यवाही की गयी
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटना कारित करने वाले इनामिया/वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना वैदपुरा एवं थाना चौबिया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना वैदपुरा क्षेत्रान्तर्गत नगला बाबा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि सैफई हवाई पट्टी रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास 03 व्यक्ति 02 मोटर साइकिल लेकर खडे है, जो लूट करने की योजना बना रहे हैं एवं उनके पास अवैध असलहा भी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना वैदपुरा पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग की जाने लगी । इसी दौरान सैफई हवाई पट्टी की ओर से 02 मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुये नगला बरी की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष द्वितीय मोबाइल को सूचना देकर अभियुक्तों की मोटर साइकिल का पीछा किया गया तो स्वयं को पुलिस टीम से दोनों ओर से घिरता देख अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से 03 राउंड फायर किये जिसकी 01 गोली थानाध्यक्ष वैदपुरा के हाथ में लगने से वह घायल हो गये । जिस पर पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 गोली अभियुक्त बॉवी उर्फ शिवमंगल के दाहिने पैर तथा 01 गोली अभियुक्त सुमित यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सोनू यादव के बांये पैर मे गोली लगी । जिसमें अभियुक्त शिवमंगल उर्फ बॉवी, सुमित यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सोनू यादव को घायल अवस्था मे तथा अभियुक्त मोहित यादव पुत्र जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ के दौरान घायल थानाध्यक्ष वैदपुरा विपिन कुमार मलिक एवं 02 अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया ।
पकडे गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 03 अवैध तंमचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अपाचे मोटर साइकिल, 01 स्पलेन्डर मोटर साइकिल, 6000 रुपये व 03 मोबाइल फोन बरामद किये गये एवं उनके द्वारा बताया गया कि आज हम सब मिलकर लूट करने की योजना बना रहे थे । बॉवी उर्फ शिवमंगल ने बताया कि रात्रि को मैंने अपने साथी पवन उर्फ बन्टी के साथ राजकीय आश्रम पद्घति इण्टर कालेज के सामने से 01 साइकिल सवार व्यक्ति से रुपये व मोबाइल लूटने का प्रयास किया था, जिसमें मेरा साथी पवन उर्फ बन्टी को पुलिस ने पकड लिया था तथा मैं अंधेरे का फायदा उठाकर वहाँ से भाग गया था ।
थानाध्यक्ष विपिन मलिक थाना वैदपुरा, थानाध्यक्ष श्री बेचन कुमार सिंह थाना चौबिया, उ0नि0 सुबोध कुमार सहाय, हे0का0 आबिद खाँ, का0 अंकित कुमार, का0 अनुज कुमार, का0 उमेश कटारा, का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 आशीष, का0 देवेश कुमार टीम ने गिरफ्तार किया
उक्त सराहनीय कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले का0 आबिद खाँ व का0 अंकित को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 1,000 -1,000/- रुपये के नकद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!