पुलिस को गोली मारने की झूठी सूचना देना वाला हुआ गिरफ्तार
दो घंटे मे झूठी सुचना देना वाला गिरफ्तार
पुलिस को दी गोली मारे जाने की झूठी सूचना,हुआ गिरफ्तार
संवाददाता अजय कुमार
मात्र 02 घण्टे के अन्दर झूठी सूचना देने वाले 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
इटावा /जसवंतनगर मे कल हुई गोली कांड की घटना का हुआ पर्दा फास
कुलदीप पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला केशो थाना जसवंत नगर जनपद इटावा द्वारा थाना जसवन्तनगर पर सूचना दी गयी कि वह अपनी पत्नी शिवानी व बच्चे के साथ i10 कार में आगरा अपने बच्चे को दवा दिलवाने के लिये जा रहा था इसी दौरान जब वह समय लगभग 14:30 बजे हाईवे नगला केशो कट पर पहुंचा तो उसी समय पर गांव के ही नीरज पुत्र पंचीलाल अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक से आया और तमंचे से फायर कर दिया जो कि उसकी पत्नी के बाएं हाथ की उंगलियों में लग गया सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंत नगर द्वारा घटनास्थल पर जाकर आसपास के लोगों से जानकारी की गई तो लोगों ने इस प्रकार की किसी भी घटना का नहीं होना बताया तदोपरान्त घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर द्वारा पीड़ित कुलदीप यादव से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरी घटना फर्जी पाई गई
पूछताछ में कुलदीप यादव द्वारा बताया गया कि मेरे सम्बन्ध नीरज यादव पुत्र पंची लाल से अच्छे नहीं हैं,पहले मैं और नीरज दोस्त थे इधर कुछ दिनों से नीरज मेरे साथ नहीं रहता है और गांव में जो लोग मेरे विरोधी है ।
नीरज उनके साथ उठता-बैठता है और मेरी बात नहीं मानता है, इसलिए मैने कई बार उसको अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाया लेकिन वो नहीं मान रहा था , कुछ दिन पूर्व भी मैने 01 अभियोग नीरज को फँसाने के लिए थाना सैफई में लिखवाया था उसमे भी नीरज मौके पर नहीं था । कल जब मैं अपने पत्नी शिवानी और बच्चे के साथ आगरा जा रहा था तो मैं अपनी कार में रखे पटाखे को जलाकर उसको फोड़ रहा था जो मेरी पत्नी के बाएं हाथ की उंगली में जाकर फूट गया , इसी समय मैंने प्लानिंग के तहत नीरज यादव को पुनः झूठे मुकदमे में फिर से फँसाने के लिए जानबूझ कर नीरज यादव द्वारा मेरी पत्नी को गोली मारने की झूठी सूचना 112 पर दी थी ।
पूछताछ के आधार पर अभियुक्त कुलदीप उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 241/2024 धारा 132/217 बीएनएस पंजीकृत किया गया कुलदीप पुत्र प्रेम सिंह निवासी नगला केशो थाना जसवंतनगर जनपद इटावा
अभियुक्त कुलदीप पर पहले से ही कई मुकदमे अलग अलग थानो मे दर्ज है
पुलिस टीम नागेन्द्र चौबे क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर, निरी0 रामसहाय प्रभारी थाना जसवन्तनगर मय टीम ।