पुलिस की सक्रियता से महिला के चेहरे पर आयी मुस्कान
ऑपरेशन त्रिनेत्र से खोया हुआ मंगल सूत्र मिला
पुलिस की सक्रियता से महिला के चेहरे पर लोटी मुस्कान
संवाददाता सपना कश्यप
इटावा /चकरनगर मे आज दिनांक 02/11/2024 को सुनील कुमार पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम अड्डा अजुद्दी थाना इकदिल जनपद इटावा की पत्नी श्रीमती रोशनी कुमारी जो अपने घर से अपनी ससुराल ग्राम पालीघार थाना चकरनगर जा रहे थे, चकरनगर चौराहे पर अपनी गाड़ी संख्या UP 17 AT 6823 वैगनआर को रोक कर बाजार में खरीदारी हेतु गई थी । इसी दौरान उनके बैग में रखा मंगलसूत्र ( अनुमानित कीमत करीब 1,20,000/- रुपये ) कही गिर गया जिसकी सूचना पर थाना चकरनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाही करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद मे लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों की मदद से मंगलसूत्र को उठाने वाले बच्चे की पहचान कर मंगलसूत्र को सकुशल बरामद किया गया ।
अपना खोया मंगलसूत्र वापस पाकर सुशील कुमार व उनकी पत्नी रोशनी कुमारी द्वारा इटावा पुलिस के उक्त कार्य की सराहना की गयी तथा जनसाधारण द्वारा इटावा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक श्री राजेंद्र विक्रम सिंह प्रभारी थाना चकरनगर, अपराध निरीक्षक श्री अवधेश कुमार, उप निरीक्षक घनश्याम सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल रंजीत कुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार ।