प्रशासन हुआ पस्त खनन माफिया हुए मस्त
खनन का काम शुरू हुआ जोरो पर माफियाओ के हौसले बुलंद
संवाददाता विनय कुमार
इटावा के मानिकपुर विशु मे पॉकलेंड व डंफरो से चल रहा बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन,तहसील के दलाल वैभव यादव की सांठगांठ व सेटिंग से दिया जा रहा मिट्टी खनन के खेल को अंजाम,परमीशन से दोगुनी मात्रा मे मिट्टी खोद लेने के बाद भी खनन बंद करने के मूड मे नहीं है पेशेवर मिट्टी खंम माफिया,एसडीएम सदर के निर्देश पर सदर तहसीलदार के पर्यवेक्षण मे नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा व राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर मिट्टी खनन को कराया बंद एसडीएम व तहसीलदार के आदेश को नहीं मानते खनन माफिया,नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा व लेखपाल रामकुमार बरुआ के जाते ही फिर से शुरू हुआ मिट्टी खनन,मिट्टी से भरे दर्जनों डंफर सड़कों पर भर रहे रफ्तार
कुछ समय तक रहे लेखपाल रामकुमार बरुआ व राजस्व विभाग की टीम के जाते ही फिर से शुरू हुआ मिट्टी खन,एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान मे आया है मौके पर तहसीलदार व खनन अधिकारी को भेजकर खनन बंद कराया जायेगा