कलश यात्रा निकाल कर श्रीमद
भागवत का हुआ शुभारम्भ
संवाददाता अतुल कुमार
इटावा /भर्थना मे नगर भ्रमण को निकाली कलश यात्रा हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
भरथना कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज दुर्गांचल गेस्ट हाउस में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ परीक्षित आनंद कुमार पोरवाल श्रीमती कृष्णकान्ती ने बताया 4 नवंबर 2024 से 11 नवंबर 2024 सोमवार तक कथावाचक आचार्य हरगोविंद बाजपेई द्वारा भागवत कथा का आयोजन होगा
कलश यात्रा के दौरान आनंद पोरवाल, विपिन पोरवाल, नेक्से पोरवाल, रामनरेश पोरवाल दीपू पोरवाल, विवेक पोरवाल आदि मौजूद रहे