दुनियाबिहार

मिशन शक्ति द्वारा पैदल गस्त कर मनचंलो

मिशन शक्ति दोनों एंटी रोमियों चलाया अभियान

मिशन शक्ति द्वारा पैदल गस्त कर मनचलों विरुद्ध चलाया गया अभियान

संवाददाता अभिनन्दन जैन

इटावा-मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत जनपदीय महिला सुरक्षा विशेष दल (एंटी रोमियो स्कवायड) द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत पैदलगस्त कर मनचलों/ अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाए गया चेकिंग अभियान एवं साइबर अपराध व महिला से सम्बंधित होने वाले अपराध के विषय में व उसकी सजा के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत लगाकर महिलाओं /बालिकाओं/ छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में जनपदीय महिला सुरक्षा विशेष दल (एन्टीरोमियो टीम) द्वारा बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शापिंग मॉल /चाय स्टाल/ पान की दुकान, बीट क्षेत्र/ग्राम पंचायत/वार्ड/मोहल्लों/ स्कूल/ कालेज आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में जागरूक किया गया ।साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि के बारे जानकारी दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!