मिशन शक्ति अभियान पाठशाला लगाकर छात्र/छात्राओं को किया गया जागरुक
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में थाना बकेवर पर गठित मिशन शक्ति टीम म0का0 पूजा, व म0का0 संगम द्वारा ग्राम जयमलपुर के प्राइमरी स्कूल पहुचकर पुलिस पाठशाला लगाकर छात्र/छात्राओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नंबर 112,1090,181,1076 व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया।
साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित उन्हें जागरूक किया गया।