मेले के साथ दंगल का हुआ आयोजन
संवाददाता विष्णु राठौर
महिला पहलवानों ने भी दिखाया अपना दम खम
इटावा /भरथना: कस्बे के बाहरपुर नहर पुल पर ब्रह्म देव मंदिर पर मेले का आयोजन हुआ जिसमें बीते शनिवार को दंगल का आयोजन किया गया, दंगल कुश्ती में क्षेत्रीय तथा बाहरी पहलवानों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की, जिसमें महिला पहलवान भी अपना दम ख़म दिखाती हुयी नजर आयी, पहली कुश्ती प्रांशु और शिवम के बीच हुए जिसमें शिवम पराजित हुए। टिंकल रमनगरा और सूरज अछल्दा के बीच दूसरी कुश्ती हुए टिंकल रमनगरा विजय हुए ।
लेडीज कुश्ती में जोया इटावा टिंकल सुभान पुर में जोया पराजित हुए, महिला कुश्ती में जोया इटावा टिंकल सुभान पुर में जोया पराजित हुई, अंतिम कुश्ती में जय नगला तेज सैफई और आशु फिरोजाबाद के बीच में हुए जिसमें आशु फिरोजाबाद विजयी हुए।
उक्त कार्यक्रम के दौरान कोमल सिंह यादव पूर्व प्रधान, शीलू यादव, चरणसिंह यादव, नरेंद्र यादव ,चरण सिंह बाबा जी, उदयवीर नगला सबल,सुभाष, हीरामन, नीशू यादव, अवनीश यादव, श्याम सुंदर, रसाल सिंह ,मुलायम यादव, भूरे शर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
फोटो – दंगल में कुश्ती करते पहलवान