लूट की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
झूठी सूचना देने वालों पर इटावा पुलिस हुई सख्त
लूट की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता अजय कुमार
इटावा /जसवंतनगर मे दिनांक 14.11.2024 को डायल-112 पर वादी कुलदीप उर्फ सुबोध कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम जनकपुर थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा द्वारा थाना जसवन्तनगर पर सूचना दी गयी थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत उसके ग्राम के ही सन्त कुमार द्वारा वादी के भाई सुखवीर से मोबाइल छीन लिया है जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना जसवन्तनगर के साथ घटनास्थल पर जाकर जानकारी की गयी तो वहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर निकालने को लेकर दोनों में कहा-सुनी हो गयी थी लूट जैसी कोई घटना नहीं हुयी है । जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल वादी से कड़ाई से पूछताछ की गयी वादी द्वारा अपनी गलती को स्वीकार किया गया और कहा गया कि मेरे भाई सुखवीर का सन्त कुमार के साथ ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया था जिस पर मैने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी । जिसके सम्बन्ध में वादी को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम- श्री नागेन्द्र चौबे क्षेत्राधिकारी भरथना, निरी0 श्री रामसहाय सिंह प्रभारी थाना जसवन्तनगर मय टीम ।
अपीलः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा सभी जनपद वासियों से यह अपील की जाती है कि वह पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की झूठी सूचना न दे इससे किसी ईमानदार व्यक्ति/छात्र का भविष्य अंधकारमय हो सकता है साथ ही इसका परिणाम सम्बन्धित व्यक्ति/ छात्र के परिवार को भी भुगतना पड सकता है जो किसी के भी उज्ज्वल भविष्य के लिए यथार्थ नही होगा।
नोटः- SSP इटावा के निर्देशन में इटावा पुलिस की प्रभावी पैरवी के दृष्टिगत जनवरी वर्ष-2023 से अब तक कुल 09 अभियोग में लूट/हत्या की झूठी सूचना देने वाले कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सफल अनावरण किया गया ।