केके कालेज में मनाई गई सरदार पटेल जयंती
संवाददाता इंतिजार अहमद
इटावा। अखंड भारत के प्रणेता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को संपूर्ण रूप से अभिव्यक्त कर पाना किसी के वश की बात नहीं है। आज के नौजवानों को उनके उच्च आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की एकता अखंडता के लिए काम करना चाहिए।
उत्तर प्रदेश सरदार पटेल विचार मंच के तत्वाधान में सोमवार को केके कालेज में आयोजित हुए सरदार पटेल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ये बात समाजवादी संसदीय दल के मुख्य सचेतक सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कही। उन्होंने कहा कि आज का अखंड भारत सरदार पटेलजी की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है जिन्होंने पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधा। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक आशीष पटेल और उनके सहयोगियों का इस बात के लिए विशेष आभार जताया कि राष्ट्र के ऐसे अप्रतिम व्यक्तित्व का स्मरण करने का सौभाग्य प्रदान किया।
कार्यक्रम में एक बार फिर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से इटावा पधारे सिनेमा एवं टीवी के प्रसिद्ध कलाकार सुरेंद्र पाल ने अपने संबोधन में कहा कि इटावा और केके कालेज से उनकी इतनी यादें जुड़ी हुई हैं कि मैं अति व्यस्तता के बावजूद आशीष पटेल का आग्रह टाल नहीं पाता हूं। लौह पुरुष जैसे राष्ट्रीय व्यक्तित्व के कार्यक्रम में आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूं। मैं तो कहता हूं कि पुत्र हो तो सरदार पटेल जैसा, जिसे हमेशा याद किया जाए। उन्होंने समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव के योगदानों एवं उनकी सेवाओं का भी जिक्र किया जिन्होंने पक्का तालाब चौराहा पर सरदार पटेल की मूर्ति लगवाकर उस महान व्यक्तित्व को सम्मान दिया। उन्होंने श्रोताओं की मांग पर अपने कई सीरियल्स के चुनिंदा डायलॉग भी सुनाए।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह यादव ने सभी का स्वागत करते हुए सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि तत्कालीन 562 रियासतों का एकीकरण करना लौह पुरुष जैसे व्यक्तित्व के द्वारा ही संभव था। ऐसे ऐतिहासिक महापुरुष का स्मरण हम सबके लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर इटावा जिला पंचायत के अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, राष्ट्रीय कवि अशोक यादव, पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता संटू ने भी विचार रखे।
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव के वर्चुअल संबोधन से हुआ। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार वर्मा, मंत्री ओंकारनाथ वर्मा एवं चीफ प्रॉक्टर डा. शिवराज सिंह यादव ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समिति द्वारा शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान भी किया गया। इनमें पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले इटावा के होनहार खिलाड़ी अजीत यादव के अलावा डा. कैलाश यादव, राधेश्याम शाक्य, प्रो. धर्मेंद्र कुमार, मो. अल्ताफ, अज्ञात वर्मा, नीतू यादव को सरदार पटेल शिक्षा रत्न सम्मान से तथा डा. शिवराज सिंह यादव, डा. मुरलीधर, लेफ्टिनेंट सुनील सिंह सेंगर, डा. अजय यादव, डा. अनुपम मिश्रा, डा. संजीव कुमार, डा. संदीप पटेल, कौशलेंद्र कुमार, शशांक पटेल को सरदार पटेल विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक आशीष पटेल ने सभी का आभार करते हुए कहा कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के विशेष योगदान से आरम्भ हुई सरदार पटेल जयंती समारोह की यह चौबीस वर्ष की यात्रा का अगले वर्ष लौह पुरुष की डेढ़ सौ वीं जयंती पर और बड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा।
समारोह का संचालन सपा के जिला महासचिव बीरू भदौरिया ने किया। इस अवसर पर इटावा लोकसभा के सांसद जितेंद्र दोहरे,पूर्व विधायिका मिथलेश कटियार, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, केके यादव, सुनील यादव, धर्मवीर बिट्टू, कमलापति वर्मा, ओंकारनाथ वर्मा ( मंत्री ), अरविंद यादव,राजेश यादव,डा. ओम कुमारी, सचिन, सोमनाथ, डा समित वर्मा,सचिन पूर्व सभासद, अतुल वर्मा,राजेश वर्मा, विमल वर्मा, सुनील पटेल, देशराज वर्मा, पवन वर्मा, विनय वर्मा, विमल वर्मा, आलोक पटेल आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।
फोटो- अतिथियों का स्वागत करते आशीष पटेल।