राज्यलोकल न्यूज़
जनपद के सभी थानाध्यक्ष ने बेंको वित्तीय संस्थानों का किया निरिक्षण
बेंको की निगरानी मे रही जनपद इटावा पुलिस
थानाध्यक्ष बैंकों/वित्तीय संस्थानों का किया गया निरीक्षण
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-बैंकों की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में जनपद के सभी थानों की पुलिस द्वारा विभिन्न बैंक शाखाओं व वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान बैंक शाखाओं, एटीएम एवं ग्राहक सेवा केन्द्रों के अंदर-बाहर व आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग कर पूछताछ की गई। बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरा, सायरन व सुरक्षागार्ड आदि के बारे में जानकारी ली गयी। बैंक डयूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिये गये।