जीर्णोद्धार के लिए तरसती उत्तर प्रदेश की पहली सरकारी आईटीआई
इटावा जनपद मे बनी उत्तर प्रदेश की पहली आईटीआई विलुप्त होने की कगार पर
जीर्णोद्धार के लिए तरसती उत्तर प्रदेश की पहली सरकारी आईटीआई
संवाददाता स्वाती सिंह
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की ऐतिहासिक विरासत विलुप्त होने की कगार पर
समाज कल्याण मंत्री का आदेश हुआ हवा हवाई जाँच के डीएम इटावा को दिए थे आदेश
इटावा जिले की ऐतिहासिक विरासत100 वर्ष ( *शताब्दी* ) पूर्ण कर चुकी आई टी आई बंद होने की कागार पर!
जनपद इटावा के जिला मुख्यालय से मात्र 6 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत मानिकपुर बिसू, ब्लाक बडपुरा मे स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आई टी आई प्रशासन की लापरवाही के चलते बंद होने की कागार पर है!!
आई टी आई की बिल्डिंग खस्ताहाल हो चुकी है, आई टी आई मे 11 स्टाफ के एवेज मे केवल 3 स्टाफ ही कार्यरत है! आई टी आई के कुछ भू भाग पर कुछ ग्रामीणो ने स्थाई कब्ज़ा तथा कुछ ग्रामीणो ने अस्थाई कब्ज़ा जमा रखा है
आई टी आई की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा मुक्त कराने और आई टी आई के जीर्णोद्वार के सम्बंध मे जिलाधिधिकारी, उपजिलाधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सहित समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही नही हुई है!!
समाज कल्याण मंत्री मा असीम अरुण जी ने उक्त प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी महोदय इटावा को सख्त आदेश दिये थे कि उक्त प्रकरण की जांच करके जल्द से जल्द कार्यवाही करने की कृपा करें! लेकिन 10 माह का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है
इटावा जिले का मुख्य प्रशासन एक ऐतिहासिक शैक्षणिक संस्था को लगातार नजर अंदाज करता हुआ नजर आ रहा है!
क्या जिला प्रसासन ये इंतजार कर रहा है कि उक्त प्रकरण मे जब कोई बड़ी घटना घटित होगी तभी इस मामले को संज्ञान मे लेंगे!!
इटावा जिले के माननीय जिलाधिकारी महोदय, उपजिलाधिकारी महोदय आपको कई बार लिखित मे लैटर दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है*!
श्री मान जी, कृपया आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है उक्त संस्था को कब्ज़ा मुक्त कराने और संस्था का जीरनोद्वार कराने के सम्बंध मे प्रदेश सरकार से अनुरोध करें!!
जनता की मांग है देश की धरोहर को बचाया जाये कब्जा करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही