जैन मुनि प्रमुख के बच्चों को किया गया गया सम्मानित
अध्यक्ष संजू जैन व एडवोकेट महावीर जैन किया सम्मानित
जैन मुनि प्रमुख पब्लिक स्कूल के बच्चों को किया गया सम्मानित-अध्यक्ष संजू जैन महावीर जैन एडवोकेट
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा(कुनैरा)- शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित मुनि प्रमुख सागर जैन पब्लिक स्कूल में बच्चों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया इसमें विद्यालय के प्रमुख अधिकारी अध्यक्ष संजीव जैन महामंत्री सुनील जैन कोषाध्यक्ष विनोद जैन संयोजक मिथुन जैन सुशील जैन, संगीता जैन आदि ने शिरकत की। इस स्कूल की स्थापना सन 2011 में इटावा ग्राम में जन्मे आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज की प्रेरणा और मेहनत से हुई है और इसमें आज 180 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में परम प्रभावी आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज के अनुरागी शिष्य महावीर जैन एडवोकेट जो की दिमापुर नागालैंड से विद्यालय निरीछन हेतु पधारे थे, उनके द्वारा बच्चों को जो कि अपनी कक्ष में उच्च स्थान प्राप्त किए थे उनको, तथा जो विशेष प्रतियोगिताओं में जिन्होंने उच्च स्थान बनाया था ऐसे 40 बच्चों को तथा 11 शिक्षकों को अपनी ओर से पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
अपने प्रोत्साहन भाषण में महावीर जैन ने बच्चों को अपनी याददाश्त बढ़ाने के गुर बताए और जीवन में बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल करने के नुस्खे बताए। उन्होंने शिक्षकों को भी श्रमदान करके बच्चों में अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा देने के लिए आह्वान किया। विद्यालय की अभी फिलहाल में ही नियुक्त की गई प्रिंसिपल श्रीमती पलक अग्रवाल की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की आपके मार्गदर्शन में स्कूल की व्यवस्था में बहुतसुधार हुआ है, और विश्वास जताया कि उनके निरीक्षण में विद्यालय नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।