टॉप न्यूज़राज्यलोकल न्यूज़

एसएसपी ने बॉर्डर चौकी उदी के नए भवन का किया लोकार्पण

उप्र व मप्र की सीमा पर नयी चौकी बनी

एसएसपी ने बॉर्डर चौकी उदी के नए भवन का किया लोकार्पण

सं वाददाता कुलदीप सिंह

इटावा उदी/-थाना बढपुरा की नवनिर्मित चंबल बार्डर चौकी का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। थाना बढपुरा क्षेत्र के उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित चंबल नदी के पुल पर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनिर्मित चंबल बार्डर चौकी के उद्घाटन के लिए पहुंचे। जहां उनका सर्वप्रथम अपर पुलिस अधीक्षक अभयनाथ त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सदर एसडीएम विक्रम राघव व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर नागेंद्र चौबे द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद नवनिर्मित चंबल बार्डर चौकी का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ फीता काटकर उद्घाटन कर चौकी का शुभारंभ किया गया। तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ अपर जिलाधिकारी ने चौकी के पास वृक्षारोपण भी किया। उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारे और जिलाधिकारी के प्रयास से इस चौकी का निर्माण पीएनसी कंपनी के सहयोग से कराया गया है। यह मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश की सीमा के बीच नवनिर्मित चंबल बार्डर चौकी के खुलने से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगेगा, लोगों से अपील है कि अपराध और अपराधियों का साथ न दे, बल्कि पुलिस और प्रशासन का साथ दें। अपराध और अपराधियों को सही जगह पहुचाने के लिए इस चौकी का निर्माण काराया गया है। इस अवसर पर थाना प्रभारी गणेश शंकर द्विवेदी, चौकी प्रभारी ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षण धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, एसआई रजनीश तिवारी, पीएनसी कंपनी की ओर से संजय चौधरी, अशोक मिश्रा, अमित राठौर, सौरभ पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!