Uncategorized

अपहरण करने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपहरण हुए व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

अपहरण करने वाले 06 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

संवाददाता राहुल यादव

इटावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपहृत व्यक्ति को सकुशल किया गया बरामद ।

कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 टोयोटा क्वालिस कार तथा 01 प्लैटिना मोटरसाइकिल की गयी बरामद ।
* बरामद कार एवं मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवीएक्ट के तहत किया गया सीज ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 08.10.2024 को वादी आशीष कुमार पुत्र रामदेव निवासी नगला दीप थाना वैदपुरा जनपद इटावा ने थाना वैदपुरा पर सूचना दी कि आज सुबह समय करीब 10.30 बजे 06 व्यक्ति दलवीर सिंह पुत्र महाराज सिंह, उमेश सिंह पुत्र कोमल सिंह, मंगल सिंह पुत्र दशरथ सिंह, भुरे सिंह पुत्र केशव सिंह 01 क्वालिस गाडी से तथा उनका साथी प्रदीप कुमार अग्निहोत्री पुत्र कमलेश कुमार अगिनहोत्री निवासी भैसान, जसवंतनगर प्लैटिना मोटरसाइकिल से आये तथा पैसे के लेनदेन को लेकर मेरे पिता के साथ गाली गलौज मारपीट करते हुये जबरदस्ती उठाकर क्वालिस गाडी मे डालकर कहीं ले गये ।
तहरीर के आधार पर थाना वैदपुरा पर *मु0अ0सं0 76/24 धारा 191(2)/140(3)/115(2)/352 बीएनएस* पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी हेतु थाना वैदपुरा से पुलिस टीमों का गठन किया गया गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मुकदमा उपरोक्त से सबंधित अभियुक्तों द्वारा वादी के पिता रामदेव पुत्र विजय सिंह को दुर्गा राइस इन्डस्ट्रीज कुनैरा, इटावा मे बंधक बना रखा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना वैदपुरा पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर 06 अभियुक्तों को दुर्गा राइस इन्डस्ट्रीज से समय 16.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद किया गया ।
घटना मे प्रयुक्त 01 टोयोटा क्वालिस कार UP 75 E 7077 तथा 01 प्लैटिना मोटरसाइकिल UP 75 AS 1232 को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो अभियुक्त दलवीर सिंह पुत्र महाराज सिंह ने बताया कि रामदेव पुत्र विजय सिंह ने हमसे भैंस उधार खरीदी थी जिसके पूरे पैसे उसने नही चुकाये, उसी पैसे के लेकर रामदेव को सबक सिखाने के उद्देश्य से मारपीट कर जबरदस्ती गाडी मे उठाकर ले गये थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. दलवीर सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा हाल पता दुर्गा राइस मील कुनैरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा उम्र 63 वर्ष ।
2. उमेश सिंह यादव पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम मिटाटी थाना सहसों जनपद इटावा उम्र 27 वर्ष ।
3. मंगल सिंह ठाकुर पुत्र दशरथ सिंह निवासी ग्राम महू थाना बेला जनपद औरेया उम्र 62 वर्ष ।
4. केशव यादव पुत्र भारत सिंह यादव निवासी ग्राम नगला धरम थाना करहल जनपद मैनपुरी उम्र 65 वर्ष ।
5. भूरे सिंह पुत्र केशव यादव निवासी ग्राम नगला धरम थाना करहल जनपद मैनपुरी उम्र 35 वर्ष ।
6. प्रदीप कुमार अग्निहोत्री पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम भैंसान थाना जसवंतनगर जनपद इटावा उम्र 43 वर्ष ।
*बरामदगीः-*
1. 01 टोयोटा क्वालिस कार UP 75 E 7077 (घटना मे प्रयुक्त, धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज )
2. 01 प्लैटिना मोटरसाइकिल UP 75 AS 1232 (घटना मे प्रयुक्त, धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!