विवेक शुक्ल फाउंडेशन का 23वां प्रतिभा अलंकरण समारोह हुआ सम्पन्न
इटावा ओरैया के 30 छात्र हुए सम्मानित
विवेक शुक्ल फाउंडेशन का 23वां प्रतिभा अलंकरण समारोह हुआ संपन्न
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा(बकेवर)-विवेक शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन का तेईसवां प्रतिभा अलंकरण समारोह लॉर्ड मदर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बकेवर के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें इटावा व औरैया जनपद के यूपी व सीबीएसई बोर्ड के 30 मेधावियों को सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले मेधावियों में यूपी बोर्ड की अनामिका,अभिषेक,श्रेया,नेहा,
युवराज,सिमराम,माही व सीबीएसई बोर्ड के पार्थ,शिवांशु,शिवानी प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।फाउंडेशन के सचिव सुधीर शुक्ल ने बेटियां है देश की शान,उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान” के संदेश के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्ष होली प्वाइंट एकेडमी की प्रबंधिका श्रीमती नीरजा पांडे,मुख्य अतिथि चौ.विशंभर सिंह बालिका इंटर कॉलेज औरैया की प्रधानाचार्य गीता प्रदीप चतुर्वेदी एवं विशिष्ठ अतिथि गौरैया संरक्षण के लिए काम कर रहीं डॉ.सुनीता यादव का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।कु. मानसी शुक्ला ने फाउंडेशन का परिचय देते फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे जन उपयोगी कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि फाउंडेशन अपनी स्थापना वर्ष से ही मेधावियों को सम्मानित करने का कार्य कर रहा है,इसी कड़ी में आज हम तेईसवें प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन कर रहे हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गीता प्रदीप चतुर्वेदी ने मेधावियों को सम्मानित करते हुए कहा कि मंच पर व मंच के सम्मुख महिलाओं की बड़ी संख्या को देखकर ऐसा लग रहा कि आज का कार्यक्रम पूरी तरह से महिलाओं को ही समर्पित है।उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओ से कहा कि हमें गर्व तब होगा जब आप जीवन में इतने सफल हों कि हमें आपसे मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़े।विशिष्ठ अतिथि डा.सुनीता यादव ने विवेक की मातृ संस्था जनता इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को अपनी कक्षा में सर्वोत्तम अंक लाने के लिए सम्मानित किया,साथ ही उनके द्वारा पांच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए।उन्होंने गौरैया संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि जो गौरैया कभी हमारे आंगन की शान हुआ करती थी,आज वह विलुप्त होने की कगार पर है,गौरैया संरक्षण जैव विविधता एवं परिथितिकी संतुलन दोनों के लिए बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती नीरजा पांडेय ने मेधावियों को सम्मानित करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए लॉर्ड मदर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नूरुद्दीन सिद्दीकी पप्पन जी को सम्मानित किया।उन्होंने मेधावियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है,वह कभी भी व्यर्थ नहीं जाती,निश्चित ही आज सम्मानित होने वाले समस्त विद्यार्थी एक नए संकल्प के साथ यहां से जायेंगे।
कार्यक्रम का संचालन “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम की जिला संयोजिका कु.मीनाक्षी चौहान ने किया।हिंदी के मनीषी डॉ.विद्या कांत तिवारी ने अपने आशीर्वचनो से मेधावियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करके प्रोत्साहित करने का जो कार्य कर रहा है,वह सराहनीय है,इसके लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार शुक्ल बधाई के पात्र हैं।अंत में सचिव सुधीर शुक्ल ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लॉर्ड मदर स्कूल प्रबन्धन के साथ-साथ फाउंडेशन से जुड़े सभी सक्रिय सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राजेंद्र दीक्षित,महेश तिवारी,डा.आर.के.एस. यादव,हमीद खां पहलवान,डा.आर.सी.त्रिपाठी व सुधा पांडेय सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।