विद्युत विभाग की चेकिंग में 16 पर मुकदमा
संवाददाता अभिनन्दन जैन
112 कनेक्शन कटे 10 लाख 57000 वसूले
इटावा-शहर मे सुबह से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मनोज गौड़ एवं अधिशासी अभियन्ता वि०वि०ख०प्र० के निर्देशानुसार लाईन हानियों को कम करने तथा रू 10,000 से अधिक के बकाएदारों से वसूली हेतु विद्युत वितरण खण्ड इटावा प्रथम के अन्तर्गत तीनों उपखण्डों के अन्तर्गत विच्छेदन अभियान अवर अभियंता एव उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया। तत्क्रम में उपखण्ड अधिकारी प्रथम पीयूष कुमार मौर्य एंव अवर अभियंता शशिव गौड़ एंव विजिलेंस टीम के नेतृत्व में 33/11 के0वी०उप०के० इंजीनियरिंग कॉलेज / कालीवाहन से पोषित क्षेत्र आलमपुर हौज व अबूधाची कॉलोनी इटावा में मॉर्निंग रेड की गई। रेड के दौरान 8 अदद उपभोक्त्ताओं के द्वारा अपने परिसर पर विना संयोजन / केथिल वाईपास / अनियमितता कर विद्युत चोरी की जा रही थी। इसी के साथ उपखण्ड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री एंव अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार राना के नेतृत्व में 33/11 के०वी०उ०प० फ्रेण्डस कॉलोनी से पोषित क्षेत्र विजय नगर (भईया जी वाली गली) व अशोक नगर में कम विद्युत खपत वाले उपभोक्ताओं के परिसर पर चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 08 अदद उपभोक्ताओं के द्वारा अपने परिसर पर केबिल बाईपास / मीटर टैम्पर्ड कर विद्युत चोरी की जा रही कुल 16 उपभोक्ताओ पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई, तीनों उपखंडों में 112 संयोजन विच्छेदन किए गए एवं 10लाख 57000 बकाया बिल जमा कराया गया दोषी उपरोक्त उपभोक्ताओं की मौके पर विडियोग्राफी कर उन पर धारा-135, 135 D एंव 126 के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।