विदायी की बेला समीप आते ही भक्तो मे छलकती पीड़ा
नवमी पर दुर्गा महोत्सव मे लगी भीड़
विदाई की बेला समीप आते ही भक्तों में छलकती पीडा
संवाददाता विष्णु राठौर
भरथना,इटावा। जगतजननी माँ भगवती की विदाई की बेला समीप आते ही छलकती पीडा के बीच श्रद्धालु भक्तजनों ने अश्रुपूरित नयनों से अगले बरस भी हर्षोल्लास के साथ जल्द आने की माँ से कामना की। साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों ने विशालकाय प्रांगण में उच्च सिंहासन पर विराजमान माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कर संगीतमयी ध्वनियों पर आरती में सहभागिता कर सामूहिक रूप से अधिष्ठात्री देवी का आवाहन किया।
कस्बा के बकेवर रोड स्थित ओम श्री पागलबाबा गंगासागर धाम मोढी पर आयोजित श्री नवदुर्गा पूजा महेात्सव के चलते भव्य व ऐतिहासिक प्रांगण में अत्याधुनिक साज-सज्जायुक्त सिंहासन पर विराजमान माँ के विभिन्न स्वरूपों के श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। साथ ही सांय संगीतमयी ध्वनियों के बीच सम्पन्न होने वाली अरतियों में हजारों की संख्या में महिला-पुरूष भक्तजनों ने सामूहिक रूप से माँ भगवती का गुणगान कर उनकी स्तुति की। भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य ट्रस्टी कार्यक्रम संयोजक श्याम सुन्दर चौरसिया, आशू चौरसिया,श्रीकृष्ण अवस्थी,अरविन्द चौरसिया, आशू शुक्ला,गुड्डू चौरसिया संजय मिश्रा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
वहीं कस्बा के मोतीगंज स्थित राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता में श्री नवदुर्गा पूजा समिति भरथना के तत्वाधान में आयोजित 28वें भव्य श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान माँ की विदाई की बेला नजदीक आते ही श्रद्धालुओं ने छलकती पीडा के बीच अश्रुपूरित नयनों के साथ अगले बरस भी हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में जल्द आने की माँ से प्रार्थना कर सर्वकल्याण की कामना की। साथ ही हजारों की संख्या में मौजूद महिला-पुरूष भक्तजनों विशालकाय प्रांगण में स्थापित माँ के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन पूजन कर संगीतमयी ध्वनियों पर सम्पन्न होने वाली आरती गायन कर उनका आवाहन किया। इस दौरान आचार्य अमित मिश्रा,राहुल दीक्षित, समिति संरक्षक श्री कृष्ण पोरवाल,बृजेश गुप्ता रूपे, राजीव पोरवाल, अध्यक्ष संजीव दीक्षित गपूडे, महामंत्री भरत पोरवाल, कोषाध्यक्ष विपिन पोरवाल छोटे,सोनू मिश्रा,कपिल पोरवाल,सोनू सविता,नेक्से पोरवाल,प्रदीप गुप्ता, प्रशान्त अवस्थी,रितिक पोरवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।