थियोसोफिकल स्कूल मे हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
सदर विधायिका सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि हुई शामिल
थियोसॉफिकल स्कूल में हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा- थियोसॉफिकल इण्टर कॉलेज एस0डी0फील्ड इटावा में स्थित माँ अन्नपूर्णा देवी मंदिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायिका सरिता भदौरिया उपस्थित रहीं। विधायिका का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा ने बुके देकर किया। उनके स्वागत में थियोसॉफिकल प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्रमोहन चौधरी, प्रबंधक अवधेश नारायण तिवारी, सचिव अशोक कुमार चतुर्वेदी, सदस्य श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय एवं संजीव चतुर्वेदी की गरिमामयी उपिस्थति रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ के साथ विधायिका ने माँ अन्नपूर्णा देवी की स्तुति पूजन कर भण्डारे का भोग अर्पण करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। अंत में विधायिका ने पूर्ण विद्यालय का भ्रमण कर विद्यालय व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए हर्ष व्यक्त किया। विधायिका के साथ अशोक चौबे (पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेवा), संजू चौधरी (भा.ज.पा. युवा जिलाध्यक्ष), राधेश्याम गुप्ता (वरिष्ठ भाजपा नेता), धर्मेन्द्र भदौरिया (भाजपा नेता) एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती प्रभा तिवारी एवं श्रीमती सुषमा पुरोहित ने विधायिका को शॉल उढ़ाकर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के समस्त सदस्य एवं समस्त स्टॉफ ने भरपूर योगदान देकर माँ अन्नपूर्णा देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।