स्वच्छता आंदोलन बना जनक्रांति — शरद बाजपेयी
वार्ड मे अपनी मौजूदगी मे चलाया सफाई अभियान
स्वच्छता आंदोलन बना जनक्रांति : शरद बाजपेयी
संवाददाता अजय कुमार
इटावा सफाई अभियान मे पूरी टीम के साथ अपनी उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाते वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इटावा के वरिष्ठ समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने पुराना शहर के विभिन्न मोहल्लों में पूरी टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता रखने का संदेश दिया एवं उन्होंने ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि स्वच्छता अभियान से लोगों में भी स्वच्छता रखने के प्रति जागरूकता बढ़ी है, और हां अभी भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सड़क पर कूड़ा फेक देते हैं उन्हीं लोगों को जागरूक करने के लिए यह स्वच्छता अभियान मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि यह स्वच्छता आंदोलन एक जनक्रांति का रुप ले चुका है, हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता की वह अलख जगाई है जो जनक्रांति बन चुकी है और लोगों में स्वच्छता के प्रति सजगता बढ़ी है।शरद बाजपेयी ने कहा कि पुराना शहर के विभिन्न मोहल्लों में यह स्वच्छता अभियान चलाकर ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराया गया क्योंकि जहां स्वच्छता होगी वहां का वातावरण सुंदर और स्वच्छ होगा, मेरी हमेशा से यही सोच रही है कि स्वच्छ इटावा, स्वस्थ इटावा, सुंदर इटावा की परिकल्पना तैयार हो इसमें सभी इटावा वासियों का सहयोग अपेक्षित है।इस स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मचारियों के साथ साथ क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।