क्राइमटॉप न्यूज़देशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

सुबह से गायब 5वर्षीय मासूम बालक का शव खेत मे मिला

अबोध बालक की हत्या क्यों जानिए कारण?

.

संवाददाता राहुल यादव

सुबह से गायब 5 वर्षीय मासूम बालक का शव बाजरे के खेत में मिला

जसवंतनगर,इटावा। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा धौलपुर में जोनई चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुबह कन्या के साथ लंगुर भोज खाने के बाद सुबह से गायब था।परिवारी जनो ने काफी जगहों पर खोजा लेकिन कहीँ भी नहीं मिला।
शाम को उस मासूम बालक का शव घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर बाजरे के खेत में पड़ा हुआ मिला।
बताते हैं उपरोक्त गाँव के रहने वाले मंशाराम उर्फ रमाकांत प्रजापति का 5वर्षीय पुत्र अयांश उर्फ अंशू शुक्रवार की सुबह गाँव में रामनवमीं के अवसर पर कन्या, लांगुर भोज में खाने के लिए निकला था लेकिन जब दोपहर तक वह घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने गाँव के लोगों के साथ खेतों और आसपास के गाँव और ब्रह्माणी देवी मंदिर तक खोजवीन की लेकिन देर शाम लगभग 7बजे महेश कुमार चक के बाजरे के खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला मृतक मासूम बच्चे का पिता महाराष्ट्र में किसी फैक्ट्री में कार्य करता है मासूम चार बहनों के मध्य इकलौता पुत्र था मौके पर देखने से प्रतीत होता है कि गर्दन में बांधी गई काली नख से गला घोंटकर हत्या की हो इसके साथ ही वच्चे के कान के आसपास खरोंच के निशान पाए गए हैं मृतक वच्चे की माँ भूरी देवी के साथ बहन मोहिनी, वर्तिका, अनुष्का, विशाखा का रो रो कर बुरा हाल है।खबर लिखे जाने तक पिता महाराष्ट्र से वापस नहीं आया था।मौके सीओ नागेन्द्र चौबे, निरीक्षक रामसहाय सिंह फोरेंसिक टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थे, शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है।

फोटो:-मासूम बच्चे का फाइल फोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!