सर्वजन सुखाये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन
शिव प्रसाद यादव ने दिया जनता की समस्याओ के लिए डीएम को ज्ञापन दिया
सर्वजन सुखाए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन।
ब्यूरो इटावा
इटावा=सर्वजन सुखाए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ जनता की तमाम समस्याओं व छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मलखान सिंह को दिया।
उप जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि बरसात के बाद जनपद के कई गाँवो में गन्दगी व्याप्त है जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियों फैल रही हैं जिससे ग्रामीण अंचल में अधिकांश लोग बीमार पड रहे है. सफाई कर्मियों को लगाकर गाँवों की समुचित सफाई करायी जाए तथा बीमार लोगो का गांव में टीम भेजकर समुचित इलाज कराया जाये।
जलजीवन मिशन से खराब और क्षतिग्रस्त हुए गाँवो के पक्के रास्ते ठीक कराये जाये।
आवारा पशुओं से मुक्ति दिलायी जाये। आवारा पशुओं से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं और जनपद के दर्जनों लोग जान भी गवा चुके हैं
ग्रामीण अंचल में विद्युत विभाग के टूटे पड़े व नीचे लटक रहे तारों से मनुष्य व जानवरों को बहुत बड़ा खतरा है विद्युत विभाग द्वारा इन्हे तत्काल ठीक कराया जाये।
किसानों को उवर्रक खाद की ज्वलन्त समस्या हो रही है आलू बोबाई का सीजन चल खाद मिलने में काफी दिक्कत का सामन करने पड़ रहा है जिसका शीघ्र निस्तारण किया जाये।
हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री शिव प्रसाद यादव की जीवन रक्षा हेतु पुनः जाँच करवाकर नियमानुसार पूर्व विधायक को अनुमन्य 10 प्रतिशत निजी व्यय पर गनर दिया जाये जिला प्रशासन ने पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाकर इनका गनर वापस ले लिया जो प्रतिदिन अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार हेतु कानपुर आगरा मण्डल में सक्रिय रहते है जो साफ-साफ कहते है कि हमें सैफई परिवार व उनके कार्यकताओं से जीवन का खतरा है, प्रतिदिन करहल उपचुनाव की तैयारियों हेतु भी जनसभायें कर रहे हैं। अतः इन्हें तुरन्त सुरक्षा हेतु गनर उपलब्ध कराया जाये। इन्हें जुलाई 2024 तक गनर प्राप्त रहा है इसके पूर्व भी वाई श्रेणी सहित अन्य श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध रही है।
यदि हमारी पार्टी की उपरोक्त मांगों पर ध्यान न दिया गया तो हमारी पार्टी अपनी मांगों के समर्थन में नियमानुसार धरना प्रदर्शन, अनशन करने को मजबूर होगी।