सर्व समाज ने महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर जयंती मनायीं
वामहर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना की थी
वाल्मीकि जयंती पर महर्षि की प्रतिमा पर सर्वसमाज ने पुष्प अर्पण किये
संवाददाता शैलेन्द्र कुमार
जसवंतनगर/इटावा। सर्व समाज के लोगों ने लुधपुरा मोहल्ले में महर्षि बाल्मीकि की जयंती मनाई।
जय शिव वाल्मीकि के संयोजकत्व में सर्व समाज के लोगों ने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया। वक्ताओं ने कहा कि भारत भूमि भगवान वाल्मीकि के सामने नतमस्तक है क्योंकि उन्होंने जगत को श्री राम का परिचय कराया। महर्षि वाल्मीकि का जीवन किसी एक समाज के लिए नहीं अपितु संपूर्ण मानव समाज के लिए दिशा देने वाला है। राम के आदर्श और मर्यादाओं को जन जन तक पहुंचाकर महर्षि वाल्मीकि ने मानव समाज पर बहुत बड़ा उपकार किया है।
इस दौरान सर्व समाज के लोगों में प्रेम कुमार शाक्य, अजय बिंदु यादव, ध्रुवेश सिंह तोमर, अनिल चौधरी, दिनेश भदौरिया, उमेश शाक्य, अभिषेक कुमार, रामू राठौर, शिवम, विशाल, सोनू आदि शामिल रहे।