सरकार के गड्डा मुक्त सड़क का वादा हवा हवाई कीचड से भरी सड़क
संवाददाता विष्णु राठौर
नगला बसंत की मङैया गाँव से ङामर सङक पर 3 फीट कीचङ व जलभराव से करीव एक दर्जन गाँव के ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों मे नाराजगी
इटावा/भरथना – सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है। उसके बाद भी भरथना तहसील क्षेत्र के गांव नगला बसंत की मढैया मे सोमवार को चार बजे ग्रामीणों ने डामर सड़क मार्ग पर गंदा कीचङ करीब 3 फीट भरा होने से एक दर्जन गाँव के ग्रामीणों की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। इससे बच्चों के साथ बुजुर्ग इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। करीब 1 वर्ष से ग्रामीणों के लिए डामर सड़क नरक बनी हुई है।इस समस्या से डामर सड़क मार्ग से करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डामर सड़क के किनारे नाली नहीं है जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी डामर सड़क पर बड़ा है पूरा रास्ता कीचड़ से भरा गया है आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं इस संबंध में ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों व ब्लॉक से लेकर तहसील तक के अधिकारियों से रास्ते व नाली निर्माण की गुहार लगाई जा चुकी है।ग्रामीणों की शिकायत के इस समस्या का निस्तारण नहीं कराने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।