श्री विराट रामलीला व दंगल कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
चेयरमेन प्रतिनिधि अभिषेक गोयल का हुआ स्वागत कमेटी के अध्यक्ष रंजीत राठौर बने महामंत्री बने अलोक राजपूत
श्री विराट रामलीला एवं दंगल कमेटी इकदिल की बैठक संपन्न
सुशील सम्राट
प्रातः काल एक्सप्रेस राजकुमार ब्यूरो इटावा
इटावा / इकदिल, श्री विराट रामलीला एवं दंगल कमेटी इकदिल की एक आवश्यक बैठक हनुमान मन्दिर चौराहा इकदिल पर समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट की अध्यक्षता में संपन्न हुई l
बैठक का संचालन राजू राजपूत ने किया l बैठक में सर्व सम्मति से रंजीत सिंह राठौर को अध्यक्ष व आलोक राजपूत को महामन्त्री घोषित किया गया l
शेष कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जायेगा l बैठक में तय किया गया कि आगामी 13 नबम्बर से दस दिवसीय कार्यक्रम शुभारंभ होगा जिसमें रासलीला, लक्ष्मण परशुराम संवाद व दंगल का आयोजन किया जायेगा l बैठक में प्रमुख रूप से रघुवीर सहाय गुप्ता, चैयरमेन प्रतिनिधि अभिषेक गोयल, सूर्यकांत वर्मा, राजकुमार जैन, पंकज गुप्ता, सुनील राजपूत सभासद, इंद्रवीर सिंह कौशल, हसन बाबू राजपूत, विनीत कुमार, सरनाम सिंह, अरविंद वर्मा आदि उपस्थित थे l