श्री राम जी की भव्य बारात धूमधाम से निकली
श्रीराम जी की बारात को पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने दिखायी हरी झंडी

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भव्य बरात धूमधाम से निकाली गई
संवाददाता अतुल कुमार
इटावा /भर्थना मे मनोहारी झांकियों के साथ भगवान श्री राम की भव्य बारात नगर भ्रमण को निकाली गई आपको बताते चलें नगर क्षेत्र अंतर्गत नगला राजा गांव के सामने से श्री रामलीला कमेटी रजि० भरथना के तत्वाधान में भगवान श्री राम की बारात को बतौर अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव,वरिष्ठ संरक्षक सत्य प्रकाश यादव आदि की मौजूदगी में झंडी दिखाकर व भगवान श्री राम के दरबार की पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण को रवाना किया बारात में प्रभु श्री राम,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न भगवान शंकर,श्री गणेश,माँ दुर्गा समेत एक दर्जन से अधिक देवों की मनोहारी झांकियां के दर्शन को सड़क के दोनों ओर भक्तों की भीड़ एकत्रित रही जहां लोगों ने श्रीराम के दरबार की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की राम बारात नगर के जवाहर रोड,मोतीगंज,यादव नगर ओवर ब्रिज, आजाद रोड,गिरधारीपुरा, बालूगंज आदि प्रमुख मार्गो से बैंड बाजों के साथ निकाली गई इस दौरान कमेटी अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव (केके),महामंत्री अजय तिवारी गब्बू, कोषाध्यक्ष गणेश कौशल, प्रताप यादव,अरविंद दुबे,सुनील बाजपेई, प्रवीण दुबे, रानू यादव आदि मौजूद रहे