शिखर पुरुष अटल जी का सम्मान शिखर पर ही रखा जाये
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने नगर पालिका इओ को दिया ज्ञापन

शिखर पुरुष अटल जी का सम्मान, शिखर पर ही रखा जाए : शरद बाजपेयी
संवाददाता अजय कुमार
ईओ विनय मणि त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देते वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी।
वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी को मूर्ति के हाथ जोड़ने एवं प्लेटफार्म की कम ऊंचाई पर ऐतराज।
ईओ को मूर्ति बदलवाकर दूसरी मूर्ति लगवाने व प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
इटावा, अटल पथ पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण होने वाला है जिसमें उनकी मूर्ति हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही है इस मूर्ति पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी को उनके हाथ जोड़कर मूर्ति लगाने पर ऐतराज है। उन्होंने कल ही ईओ नगर पालिका को व्हाट्स एप पर प्रार्थना पत्र भेज कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी और आज उन्होंने नगर पालिका में ईओ को प्रार्थना पत्र दिया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए नगर पालिका परिषद के ईओ विनय मणि त्रिपाठी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी भारत के ही नहीं अपितु पूरे विश्व के सम्मानित एवं सर्वमान्य नेता हैं इसलिए इस तरह हाथ जोड़कर उनकी मूर्ति लगाना बेहद निंदनीय है, जब वह मूर्ति लगाई गई तो उसे पूरा ढ़का भी नहीं गया, जब आपत्ति हुई तब उस मूर्ति को ढ़का गया । जहां मूर्ति लगाई जा रही है उस प्लेटफार्म की ऊंचाई भी बहुत कम है मूर्ति क्षतिग्रस्त भी हो सकती है, भारत रत्न अटल जी शिखर पुरुष हैं इसलिए उनका सम्मान भी शिखर पर ही होना चाहिए । भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि अटल जी की हाथ उठाकर अभिवादन करते हुए या सामान्य स्थिति की प्रतिमा लगाई जानी चाहिए एवं उनका प्लेटफार्म भी 3-4 फीट ऊंचा करना चाहिए एवं चारों तरफ़ रंगीन लाइटों के साथ-साथ चारों तरफ फब्बारे भी लगाये जाने चाहिए।