शौचालय मे लटका रहता है ताला जनता परेशान
सरकारी सुलभ शौचालय पर केयर टेकर और इंस्पेक्टर की मनमानी
शुलभ शौचालय मे लटका रहता है ताला
संवाददाता विष्णु राठौर
शुलभ शौचालय में लटक रहा ताला, शौचालय पर लिखा इंस्पैक्टर महेंद्र का नंबर लगाने पपर नहीं होती कोई सुनवाई
केयर टेकर जय भी रहता है गायब
इटावा /भरथना तहसील गेट के सामने लाखों की लागत से बने शुलभ शौचालय के गेट पर दिन में भी लटकता रहता है ताला, महिला-पुरुष हो रहे परेशान….
तहसील से बाहर निकलकर आया केयर टेकर जिसने बताया चाबी खो गई है इस लिए ताला लगा है, और तहसील लेखपाल महिलाएं पर्सनल उपयोग के लिए चाबी रखती है, शौचालय का उपयोग करने के बाद ताला लगा देती है…
जबकि शुलभ शौचालय के बाहर लिखा है शौचालय खुलने का समय सुबह 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक है….
वही जब भरथना नगर पालिका कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो केयर टेकर तहसील परिसर में बने शौचालय और गेट के बाहर शौचालय पर तैनात है उसके उसके बाद भी तहसील गेट के बाहर शौचालय पर ताला लटका रहता है…