सघन चेकिंग के दौरान ऑटो लुटेरे गिरफ्तार
संवाददाता स्वाती सिंह
ऑटो बुक करके लूट की घटना को दिया था अंजाम पुलिस ने किया खुलासा
इटावा जनपद के थाना लवेदी मे 13 सितंबर को प्रार्थी अकाश राजपूत ने प्रार्थना पत्र दिया था
पीड़ित ने बताया था की ज़ब वह अपना ऑटो लेकर मानिकपुर मोड़ पर खड़ा था तब 03व्यक्ति ने चिंडोली गांव के लिए उसका ऑटो बुक किया था ज़ब वह दददोरा पुलिया पर पहुंचा तो उन तीनो ने मेरे हाथ पैर बांधकर ऑटो मोबाइल और 1000 हजार रूपये छीन कर भाग गए
वही पुलिस के द्वारा कंधेसी घार यमुना पुल पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक ऑटो बहादुर घार की ओर से आता हुआ दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो ऑटो चालक द्वारा ऑटो को रोककर भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर के दो अभियुक्त को पकड़ लिया गया
पकड़े गए लुटेरों को लेकर एसएसपी इटावा ने बताया की हमारी पुलिस टीम के द्वारा दो लुटेरों को गिरफ्तार करने काम किया गया है पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए ऑटो के संबंध मे पूछ ताछ की गयी तो बताया की हम दोनों एवं हमारा एक अन्य साथी पंकज द्वारा इस ऑटो को 13/09/2024 को लुटा गया था ऑटो ड्राइवर से एक मोबाइल ओर रुपये भी लुटे थे जिन्हे हमारा साथी पंकज ले गया
पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से लुटा गया ऑटो बरामद किया गया