सभासद ने पानी मे कलोरीन का परीक्षण कराया
पानी मे कलोरीन का निरिक्षण भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कराया
वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पानी में क्लोरीन की मात्रा का परीक्षण कराया
संवाददाता अजय कुमार
पानी में क्लोरीन की मात्रा की जांच का निरीक्षण करते वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी क्षेत्र की जनता के साथ
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी लगातार पानी में क्लोरीन की मात्रा की जांच करा रहे हैं।
उन्होंने विभिन्न मोहल्लों में स्वयं साथ जाकर पानी में क्लोरीन का परीक्षण कराया।
इटावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ भाजपा सभासद शरद बाजपेयी ने क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पानी में क्लोरीन की मात्रा का परीक्षण कराया, यह परीक्षण पिछले कई महीनों से करा रहे हैं। उन्होंने विभिन्न मोहल्लों में स्वयं साथ जाकर पानी में क्लोरीन का परीक्षण कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि पानी में क्लोरीन की उचित मात्रा होनी चाहिए न कम, न ज्यादा होनी चाहिए, पानी में क्लोरीन 0.22 पीपीएम (हल्का पीला) रंग पानी में क्लोरीन की उचित मात्रा को दर्शाता है।
क्लोरीन पानी को साफ करता है लेकिन पानी में क्लोरीन की उचित मात्रा होनी आवश्यक है, इसीलिए लगातार क्लोरीन का परीक्षण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर देवेन्द्र, लल्लन सोनी, नरसिंह दुबे, चन्द्र प्रकाश दुबे, संजीव दुबे, बबलू दुबे, प्रभाकर दीक्षित, दीपू, राहुल, नीरज आदि लोग उपस्थित रहे।