संकुल स्तरीय मिनी बाल खेल प्रतियोगिता ट्रायल एनपीआरसी का हुआ
प्रतियोगिता का आयोजन कुइया पर किया गया
संकुल स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता/ ट्रायल का एनपीआरसी कुइया पर हुआ आयोजन
संवाददाता सुघर सिंह
सैफई ( इटावा) सैफई विकास खण्ड के एनपीआरसी कुइया पर संकुल स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया ।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी का एनपीआरसी के समस्त शिक्षकों की तरफ से हार्दिक स्वागत किया गया । कंपोजिट विद्यालय बौराइन की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में दीपांशु प्राथमिक विद्यालय भालासैया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में गौरी प्राथमिक विद्यालय कुइया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में दीपांशु ने प्रथम स्थान एवं बालिकाओं में गौरी कुइयां प्रथम स्थान प्राप्त किया । छात्र करन, यूपीएस कुइयां ने 400 मी बालक वर्ग जूनियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में रोशनी कंपोजिट विद्यालय बौराइन प्रथम स्थान पर रहीं ।जूनियर बालक गोला फेंक में हर्ष यूपीएस बौराइन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कबड्डी बालक वर्ग उच्च प्राथमिक कुइयां ने प्रथम कोई आने प्रथम स्थान एवं बौराइन द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी सैफई ने सभी विजेता एवं उपविजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया । निर्णायकों की भूमिका में पूर्व व्यायाम शिक्षक संजीव यादव , कमलेश कांत, शिव प्रताप ,राजपाल ,शिप्रा सिंह ने अपनी भूमिका निभाई । खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की सभी को आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता का सफल आयोजन एनपीआरसी कुइयां अनुपम कौशल एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक यतेंद्र कुमार के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रधान अध्यापक मोहम्मद गुलराज ,उदयवीर सिंह ,कमलेश कुमार ,दिलीप कुमार ,मंजू भदोरिया, निधि गुप्ता, नीता , शालिनी, सवीना बेगम ,शशि सविता ,अवधेश दिव्यलोक , ,अरविंद ,देवेंद्र अतुलआदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।