रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वच्छता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
रेलवे अधीक्षक पूरन मल मीणा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई
रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वच्छता चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा -रेलवे स्टेशन में स्वच्छता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन जन सहभागिता के साथ किया गया। जिसके जरिए सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छता कार्य में जन भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।
यात्रियों के साथ सीधा संवाद करके उन्हें साफ़-सफ़ाई, रेलवे सुरक्षा, और रेलवे परिसर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया।
यात्रियों से संबंधित स्वच्छता समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई ।
सुखा कचरा एवं गीले कचरे को पृथक पृथक डस्टबिन में डालने हेतु समझाया गया।
एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु समझाया गया।
प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधे का वृक्षारोपण करने एवं वातावरण को साफ स्वच्छ बनाए रखने के महत्व को समझाया गया।
स्वच्छता चौपाल में स्टेशन अधीक्षक पूरणमल मीना, उप स्टेशन अधीक्षक आरके गोयल, विपिन कुमार यादव वरिष्ठ खंड अभियंता कैरिज एंड वैगन, नरेश मीना वाणिज्य निरीक्षक, विजय कुमार सहायक निरीक्षक आरपीएफ, योगेंद्र कुमार सक्सेना मुख्य टिकट निरीक्षक, वेदवती उप मुख्य टिकट निरीक्षक इत्यादि उपस्थित रहे और अंत में स्वच्छता स्लोगन बुलवाकर स्वच्छता चौपाल का समापन किया गया।