राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतिभागी 100 छात्र छात्राओं को कराई गई एक्सपोजर विजिट
डॉ भीमराव अम्बेडकर कृषि एवं प्रोधोगिकी संस्थान मे हुई विजीट
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतिभागी 100 छात्र छात्राओं को कराई गई एक्सपोजर विजिट
संवाददाता सैफई सुघर सिंह
सैफई (इटावा) राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न विद्यालयों के 100 छात्र छात्राओं को डॉ० बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान इटावा में एक्सपोजर विजिट कराया गया।
परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का बौद्धिक स्तर बढ़ाने एवं वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां विद्यालयों में आयोजित की जा रही है। विकास खंड सैफई में एक्सपोजर विजिट के लिए बच्चों को दो बसों में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर लैब में बच्चों को वहां की इंजीनियर नीरजा शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर ने कंप्यूटर और उसके कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसे सुनकर बच्चे अत्यधिक प्रभावित हुए एवं खुश हुए। संस्थान में बच्चों को मैकेनिकल लैब, एग्रीकल्चर लैब, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब,लाइब्रेरी सभी में जाकर भ्रमण किया । एग्रीकल्चर लैब में मीनाक्षी गौतम द्वारा बैरोमीटर, फर्टिलाइजर टैंक, रेन गेज, सनशाइन रिकॉर्डर, एनीमोमीटर आदि के बारे में बहुत ही विस्तार से समझाया। पूरे भ्रमण के दौरान सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित रहे। बच्चों ने वहां के अध्यापकों से बहुत कुछ सीखा एवं बहुत कुछ पूछा। इंजीनियरिंग कॉलेज के भ्रमण कार्यक्रम से बच्चे अत्यधिक उत्साहित हुए एवं भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा जताई। एक्सपोजर विजिट में जितेंद्र कुमार, नसीब खान, वसीम अख्तर , अभिषेक सिंह, के सी , विकास कुमार , शिव मोहन सिंह, एआरपी रूपाली शर्मा ,अंजू ,मनीषा, पूनम चौहान का पूर्ण सहयोग रहा।