Uncategorized
पुलिस महिला परामर्श केंद्र पर 5 परिवारों के हुए समझौते
महिला थाना प्रभारी निर्मला कुमारी रही मौजूद
महिला थाना प्रभारी ने परिवार परामर्श केन्द्र पर 5 परिवारों के कराये समझौते
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा- परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में व महिला थाना प्रभारी निर्मला कुमारी के द्वारा एक परिवारों के बीच अंजू राजपूत पत्नी रविकांत निवासी एकता कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी,मुमताज पत्नी अरशद निवासी मोहल्ला शाह कमर थाना कोतवाली ,भावना पत्नी खेम सिंह निवासी बढपुरा थाना शबनम बेगम पत्नी अफसर खान निवासी बजरिया बड़ी मस्जिद साधनपुर कोतवाली थाना कोतवाली शहर जनपद जालौन,तबस्सुम पत्नी हुसैन निवासी नवाब मोहल्ला गली अब्दुल के सामने तकिया बाईपास थाना कोतवाली के सभी लोगों के आपसी मे समझौता करवाया गया